Advertisement

PM मोदी का झांसी को बड़ा तोहफा, तीन स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला

Share
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, डबरा और खजुराहो स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ेंगे और देश भर के 508 स्टेशनों के साथ ही झांसी मंडल के तीन स्टेशनों के पुनर्विकास आधारशिला रखेंगे। झांसी के डीआरएम डीके सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर झांसी मंडल से जुड़ी परियोजनाओं की जानकारी दी। 

Advertisement

झांसी रेल मंडल के डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि झांसी स्टेशन के लिए 477 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत है। स्टेशन का फ्रंट व्यू झांसी के किले से प्रेरित है। लिफ्ट और एस्केलेटर जैसी सुविधाएं होंगी। इसका डीपीआर भेजा गया है। इसके बाद टेंडर होगा। दो तीन साल में पुनर्विकास का काम पूरा कर लिया जायेगा। पीएम इसकी आधारशिला रखेंगे और इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इसमें स्थानीय लोगों की भी उपस्थिति रहेगी। 

(झांसी से अमित सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: देव नगरी देवघर को मिली वंदे भारत की सौगात, पटना से हावड़ा के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *