शामली: नकली करेंसी के मामले में STF ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Share

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर में एसटीएफ की छापेमारी के दौरान नकली करेंसी के साथ पकड़े गए आरोपी के मामले में एटीएस व एसडीएफ व एलआईयू व स्थानीय पुलिस द्वारा कई घंटों पूछताछ की गई है। पूछताछ मे इमरान ने बताया कि मुझे कल यह पैसे कांधला का रहने वाला नफीस ये पैसे बाजारों मे चलाने के लिए दे गया था लेकिन उत्तर प्रदेश एसटीएफ लगातर छापे मारी कर रही है।

आपको बता दें कि मामला जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर के नो कुए का है जहां पर एसटीएफ ने छापेमारी की और एक आरोपी को 6,08,3000 करीब जाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी जाली करेंसी को ओरिजिनल करेंसी में बदलने और जाली करेंसी को इधर-उधर लोगों को सप्लाई करने का काम करता था। आरोपी इमरान महबूब का बेटा है। आरोपी से एटीएस और स्थानीय पुलिस ने पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कांधला के मोहल्ला खेल का रहने वाला नफीस पुत्र मुद्दा उसे एक दिन पहले टोटल जाली करेसी लेकर गया था। वहीं पुलिस ने इमरान, तस्लीम, बिलाल (तीनों सगे भाई है) पुत्र महबूब ओर कांधला के खेल मोहल्ला के रहने वाले तहसिम उप मोटा उप तासीन, पुत्र नफीस ओर मुन्दा के नाम मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ 489A 489 B ,489 C और 420B धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

आरोपी इमरान पुत्र महबूब 2008 में भी नकली करेंसी के मामले में जेल जा चुका है जिस पर गुंडा एक्ट और एनएसए की कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई थी जिसमें इसको आजीवन कारावास की सजा सुनाई हुई है। हाईकोर्ट में आरोपी ने सजा के खिलाफ अपील की हुई है जो विचाराधीन है।