कंडोलिया थीम पार्क पर लटका ताला, आर्थिक नुकसान के चलते संचालक ने संचालन से खींचा हाथ

कंडोलिया थीम पार्क पर अब ताला लटक गया है। पार्क का संचालन कर रहे संचालक ने आर्थिक नुकसान के चलते खुद ही पार्क के संचालन से अपना हाथ खींच लिया है। इसके बाद पार्क के संचालन पर संशय के बादल छा गए हैं।
पौड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जनवरी 2021 में जिला मुख्यालय पौड़ी के कंडोलिया स्थित वन पंचायत की जमीन पर कंडोलिया थीम पार्क का बनाया गया था। पार्क के निर्माण से पौड़ी के पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद जगी थी। लेकिन अब जिला योजना से तीन करोड़ लागत से बने अत्याधुनिक पार्क के गेट पर ताला लटक गया है।
दरअसल, पार्क संचालक ने आर्थिक नुकसान के चलते पार्क का संचालन करने से मना दिया। अब पार्क पूरी से तरह से पर्यटन गतिविधियों के लिए फिलहाल बंद हो गया। तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्क का उद्घघाटन किया था। जबकि थीम पार्क तत्कालीन डीएम धीराज सिंह गब्र्याल का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा। जिसे अब ग्रहण लग गया है।
पार्क के बंद होने से सबसे अधिक फर्क बच्चों पर पड़ा है। पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले, थिएटर, ओपन जिम जैसे हाइटेक सुविधाएं मुहैया कराई गई थी। पार्क में आकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता था।
कंडोलिया पार्क संचालक चेतन पूरी ने बताया
पार्क का संचालन कर रहे चेतन पुरी ने बताया कि थीम पार्क के संचालन में अधिक खर्च आ रहा था जिस वजह से संचालन को बंद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा वन पंचायत के सरपंच को कई बार पार्क के संचालन का रेट कम करने के लिए कहा गया। साथ ही जिला प्रशासन से भी इस बारे में अवगत कराया गया। मगर उनके द्वारा कोई भी इस संबंध में निर्णय नहीं लिया गया। जिससे मजबूरन उन्हें पार्क छोड़ना पड़ रहा है। वही पार्क में काम कर रहे कर्मचारी ने बताया कि पार्क खुलने से यहां पर 12 से 13 स्थानीय लोगों को रोजगार मिला था मगर पार्क के बन्द हो जाने से उनके ऊपर रोजगार का संकट गहरा गया है। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने बताया संस्थान ने पार्क का संचालन छोड़ दिया है। पार्क के बेहतर संचालन के लिए जल्द ही ईको डेवलपमेंट काउंसिल का गठन किया जाएगा।
रिपोर्ट-मुकेश बछेती
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: डबल मर्डर से सनसनी, घर में घुसकर युवक ने की पति-पत्नी की हत्या