ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर एक और याचिका दाखिल, जानें क्या है मांग?

Share

उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi) मामले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में एक और याचिका दाखिल की गई है।

जनहित याचिका में ASI सर्वेक्षण को प्रभावित किए बिना पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील करने, गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। दायर जनहित याचिका में उत्तर प्रदेश सरकार को वाराणसी कोर्ट के एएसआई सर्वेक्षण आदेश को प्रभावित किए बिना पूरे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर को सील करने का निर्देश देने की मांग की गई है ताकि परिसर के अंदर मौजूद हिंदू चिह्न/प्रतीक को गैर-हिंदुओं/गैर-सनातनी द्वारा कोई नुकसान न हो सके।

जनहित याचिका में दिए गए कथनों के अनुसार, याचिकाकर्ताओं का इरादा वाराणसी में श्री आदि विश्वेश्वर मंदिर (वर्तमान ज्ञानवापी मस्जिद) के सदियों पुराने अवशेषों को बचाने का है और वे श्री आदि विश्वेश्वर विराजमान के शिवलिंगम और अन्य दर्शनीय स्थलों की सुरक्षा की मांग की गई।

इन लोगों ने दायर की जनहित याचिका

याचिका में ये भी कहा गया है कि मंदिर के परिसर में अदृश्य देवता है। जनहित याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ (वीवीएसएस) के प्रमुख, जितेंद्र सिंह विसेन, राखी सिंह और अन्य द्वारा अधिवक्ता सौरभ तिवारी के माध्यम से दायर की गई है।