
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शहर के घंटाघर मैदान में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन किया। आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा व कावड़ियों पर हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
हरियाणा की नूंह जिले में सोमवार दोपहर को शोभायात्रा में कावड़ियों के ऊपर हिंसा भड़क गई जिसमें दो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। वहीं दो अन्य पुलिसकर्मीयों भी की भी मौत हो गई।
आपको बता दें कि उसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के क्रम में ललितपुर के घंटाघर मैदान में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां नारेबाजी की साथ में पुतला दहन किया।
इस मौके पर विश्व हिंदू बजरंग दल के भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे साथ में ललितपुर कोतवाली पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सदर कोतवाल प्रभारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक दंगे हुए विश्व हिंदू परिषद के 2 कार्यकर्ताओं की मौत व दो पुलिस के जवानों की परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दिलाए जाने की हरियाणा सरकार व केंद्र सरकार से की मांग है।
ये भी पढ़ें: पीलीभीत बना मणिपुर, जमीनी विवाद में महिला को निर्वस्त्र कर मारपीट करने का आरोप