भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हुई मुस्लिम महिला, शबनम से बनी मीरा

पाकिस्तान की सीमा हैदर जहां सचिन के प्रेम में पाकिस्तान से भारत आ गई वहीं एक महिला शबमन भी अब मुस्लिम धर्म छोड़कर कान्हा के प्रेम में अपना जन्म स्थान मुरादाबाद छोड़कर वृंदावन आ गई है जोकि अब शनवम से मीरा बनकर श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होकर सबकुछ कान्हा के हवाले कर चुकी है जोकि अब वृंदावन में हर तरफ चर्चा विषय बनी हुई है।
बता दें शबनम उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित जिगर कॉलोनी की निवासी हैं। उनके अब्बू का नाम इकराम हुसैन है। हुसैन पीतल के बर्तन और मूर्तियाँ बनाने का काम करते हैं। घर में वह भगवान की मूर्तियों को बनते हुए देखकर बड़ी हुईं। इस तरह से इन मूर्तियों और इनसे जुड़े भगवान के प्रति शबनम का एक लगाव हो गया।
शबनम जैसे ही थोड़ी बड़ी हुई तो साल 2000 में उसका निकाह दिल्ली के शाहदरा में हो गया। हालाँकि, 5 साल बाद 2005 में ही शबनम का तलाक हो गया। तलाक के बाद शबनम एक बार फिर अपने पिता के पास वापस लौट आईं और साथ रहने लगीं।
हालाँकि, वह अपने मायके ज्यादा दिन नहीं रह पाई। इस बीच शबनम को एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी मिली। उन्होंने वह लेडी बाउंसर के तौर पर कुछ महीनों तक काम किया, लेकिन उन्हें यह काम रास नहीं आई। वह भगवान में भक्ति में लीन रहना चाहती थीं।
ये भी पढ़ें: सीएम शिंदे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच रुपये की अनुग्रह राशि