हमीरपुर: प्रेमी युगल ने शादी कर परिजनों पर जताई हत्या करवाने की आशंका, वीडियो वायरल

Share

यूपी के हमीरपुर जिले में एक प्रतिष्ठित परिवार की युवती द्वारा वायरल किए गए वीडियो की बहुत चर्चा हो रही है। इस वीडियो में एक युवती ने प्रेम विवाह किये जाने से नाराज, अपने परिजनों पर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। युवती ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। फेसबुक पर अपने पति के साथ लाइव आई युवती का वीडियो अब तक हजारों लोग देख चुके है। यह वीडियो चार दिन पुराना बताया जा रहा है। उसकी सत्यता क्या है, इसकी पुष्टि फिलहाल पुलिस ने नहीं की है।

यह है पूरा मामला

बता दें कि जिले के मौदहा कस्बा निवासी युवती के वायरल हो रहे वीडियो में वो कह रही है कि उसने परिवार के सामने प्रेम विवाह का प्रस्ताव रखा था। जब परिवारजन इस बात से नहीं माने, तो वह अपनी स्वेच्छा से वैभव सिंह के साथ भाग गई। जिसके बाद कानपुर के एक आर्य समाज के मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। युवती का कहना है कि अब उनके पीछे उसके परिजनों ने कुछ ऐसे लोगों को लगा रखा है, जिससे उनकी जान को खतरा है।

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। युवती का कहना है कि उनकी सुरक्षा आवश्यकता है। उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके परिजन होंगे। युवती यह भी कह रही है कि शांति से रहो और रहने दो। क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार यादव की माने तो युवती के परिजनों ने युवती के प्रेमी वैभव पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है जिसके चलते पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।