हरिद्वार में 57 सवारियों से भरी बस बीच सड़क पर पलटी, मची चीख पुकार

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार जिले से सड़क दुर्घटना की ख़बर सामने आई है। बता दें कि हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी परिवहन निगम की बस पलट गई। इस हादसे में बस सवार 10 यात्री घायल हो गए।
ये है पूरा मामला
धर्म नगरी हरिद्वार में बीते रविवार (30 जुलाई) शाम को हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि बिजनौर से हरिद्वार जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अचानक पलट गई। हादसे के दौरान बस में 57 यात्री सवार थे जिसमें बच्चे महिला और बुजुर्ग भी थे। हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नजीबाबाद डिपो की बस हरिद्वार आ रही थी। जैसे ही बस नेशनल हाई वे से सर्विस लेन पर आई कि सामने से स्कूटी आ गईं। जिसे बचाने के चक्कर में बस पुल की रेलिंग से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को बस से निकालकर जिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा है।
सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ निहारिका सेमवाल ने बताया कि बिजनौर से हरिद्वार आ रही बस पलट गई थी, जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को प्राप्त हुई, तत्काल पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बस को क्रेन के माध्यम से रोड से हटाकर साइड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस कर रही है मामले की जांच