
उत्तर प्रदेश के देवरिया के रूद्रपुर खजुआ से इंसानियत को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। घटना रुद्रपुर कोतवाली के खजुआ चौराहे की है। जहां एक दिव्यांग सचिन सिंह, निवासी मरकडा रुद्रपुर कोतवाली रात में अपने घर जा रहा था। उसने चौराहे पर तैनात दो पीआरडी के जवानों से पीने के लिए पानी मांगा। उसके बाद नाराज पीआरडी के जवानों ने दिव्यांग की जमकर पिटाई कर दी।
जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें आप देख सकते हैं किस तरह से निर्देश पीआरडी के जवान एक दिव्यांग की पिटाई कर रहे हैं और दिव्यांग चिल्ला रहा है। उसकी मदद करने कोई नहीं आ रहा है अंत में किसी तरह से दिव्यांग खुद को छुड़ाकर भागता है। उसके बाद भी पीआरडी जवानों का मन नहीं भरता है और उसे दौड़ा-दौड़ा कर मारते हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बताया कि आरोपी दोनों पी आर डी के जवानों की पुलिस से संबद्धता खत्म कर दी गई है और दोनो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े: जमशेदपुर पुलिस ने किया अपराधियों से मुठभेड़ का खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार, हथियार बरामद