Uttar Pradesh

UP: व्यक्ति ने एसपी ऑफिस के बाहर आत्मदाह का किया प्रयास, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक सनसनी घटना सामने आई है। दरअसल, एसपी कार्यालय पहुंचे एक व्यक्ति ने पुलिस द्वारा कारवाई न किए जाने पर एसपी ऑफिस गेट के सामने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पीड़ित व्यक्ति ने सदर कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया की पिछले कुछ दिनों से उसकी बेटी गायब थी, एक युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था जिसकी तहरीर लेकर पीड़ित पिता युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कई बार कोतवाली के चक्कर काट चुका है लेकिन पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज नहीं की जिससे चुब्ध होकर व्यक्ति ने एसपी ऑफिस गेट पर खुद पर डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें: UP: तेज रफ्तार का कहर, मौके पर तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Related Articles

Back to top button