UP: शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का सपा मुखिया पर निशाना, ‘नाम नहीं काम करने…’

Share

अखिलेश यादव द्वारा संयुक्त विपक्ष का नया नाम इंडियन एलाएंस रखने के सुझाव पर माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने सपा पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि नाम से कुछ नहीं होता है काम से होता है। ज्ञानवापी केस में सभी को कोर्ट का फैसला मानना पड़ेगा कोर्ट से बढ़ कर कोई नहीं, कानून सर्वोपरि है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा संयुक्त विपक्ष का नया नाम इंडियन एलाइंस रखने के सुझाव पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि नाम से कुछ कुछ नहीं होता काम से होता है सपा के काम और विचारधारा जनता जानती है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है वही ज्ञानवापी पर कुछ लोगों के विरोध पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर फैसले का भी कुछ लोग विरोध कर रहे थे कुछ हुआ? कोर्ट का फैसला सबको मानना पड़ेगा कोर्ट से बढ़कर कोई नहीं है कानून सर्वोपरि है।