झांसी: बस और कार की भीषण टक्कर, एक्सीडेंट में 3 की मौत 2 घायल

Share

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि आज झांसी गुरसराय रोड पर बंका पहाड़ी के पास बस और कार की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई जिसमें 3 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 2 सवारियां गंभीर घायल हो गई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस और कार का आमने सामने से ही एक्सीडेंट हुआ है जिसमें कार में बैठे लोगों के परखच्चे उड़ गए साथ ही ड्राइवर के साथ-साथ पीछे बैठी सवारिया भी बड़ी दुर्घटनाग का शिकार हो गयी।

मौके पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में दुर्घटनाग्रस्त कार की सवारियों को गाड़ी से बाहर निकाल कर बचाने का प्रयास किया और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए भेजा।

लोगों ने बताया है कि एक्सीडेंट इतना भीषण था कि दूर तक आवाज सुनाई दी 3 लोगों की एक साथ मौत होने से क्षेत्र में दुख की लहर व्याप्त हो चुकी है! कार में 2 महिला 3 पुरुष सहित पांच सवारियां मौजूद थी।

ये भी पढ़ें: टमाटर चोरी करने वाले कपल को पूलिस ने किया गिरफ्तार, तीन और आरोपियों की तलाश जारी

अन्य खबरें