Uttarakhand: लक्सर में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, दिया हर संभव मदद का भरोसा

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक
Uttarakhand: लक्सर में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती बनी हुई है। ऐसे में लोगों का बेहद नुकसान हुआ है। उनकी फसलों, मकानों, पशुओं के साथ-साथ जान को भी हानी हुई है। इसी बीच सोमवार (18 जुलाई) को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवम हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्षा से प्रभावित लक्सर के क्षेत्रों का जायजा लिया।
इस दौरान डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि “लक्सर और खानपुर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। लेकिन इसके लिए शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई किसी प्रकार की लापरवाही ना हो वह खुद भी अधिकारियों के कार्य की समीक्षा कर रहे है।”
बता दें कि सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने सबसे पहले नगर पालिका प्रशासन की ओर से राधे कृष्ण मंदिर में संचालित किए जा रहे हैं ओपन लंगर का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने पीड़ित परिवारों को भोजन भी वितरित किया। जिसके बाद लक्सर के मेन बाजार में पहुंचकर पीड़ितों से उनका हालचाल जाना। व्यापारियों ने बताया कि पानी भर जाने की वजह से उनका काफी नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने लक्सर क्षेत्र के ढ़ाढेकी के गांव में पहुंचकर तटबंध का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने खानपुर क्षेत्र के मोहम्मदपुर मथाना में टूटी सड़क का अवलोकन किया।
सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया
इस मामले पर सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि “प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इसकी समीक्षा कर रहे हैं।” आगे बताया कि “किसी भी तरह के बजट की कमी नहीं है। लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण के लिए धनराशि दी जा रही है। सिंचाई विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह सही प्रकार से टूटे तटबंध की मरम्मत करें साथ ही बाढ़ के बाद आई गंदगी के लिए भी स्वच्छता को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है। राज्य में किसी भी प्रकार के खाद्यान्न की भी कोई कमी नहीं है। अगर किसी प्रकार की कोई भी शिकायत मिल रही है तो उसका तत्काल निदान किया जा रहा है।”
ये भी पढ़ें: Nainital: पर्यटकों से भरी कार खाई में गिरी, 2 की मौत, 5 घायल