नहीं थम रहा पेड़ों का कटान, सीएम योगी के निर्देश के बावजूद हो रहे हरे पेड़ नुकसान

सरकार प्रदेश भर में जहां पौधरोपण अभियान चला रही है। वहीं पेड़ों को बचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ अनेकों बार अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं। उसके बावजूद गोंडा जिले में वन माफिया जंगलों से निकलकर गांव में लगे हरे भरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से कर रहे हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीर कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत थरथरी मौजे के नए गांव की है। जहां वन माफियाओं ने लहलहाते हरे भरे पीपल के पेड़ सहित अन्य कई पेड़ों को काट डाला, और उसे उठा ले गए।
स्थानीय लोगों का कहना था कि इसकी शिकायत पुलिस और वन विभाग को दी गई जिस पर मौके पर पुलिस आई और बिना कोई कार्यवाही के मौके से चली गई। जबकि रेन्जर टीम जब वहां पहुंची तो महज खानापूर्ति कर वापस चली आई। जिसके बाद वन माफियाओं ने दूसरे दिन भी हरे भरे पेड़ काटना जारी रखा।
जब इसकी सूचना जिले के डीएम और एसपी को मिली तो पेड़ों उन्होंने कटान को रोकने के लिए तत्काल प्रशासन की टीम रवाना कर दी। इसकी भनक लगते ही वन माफिया मौके से फरार हो गए। वह इस पूरे मामले में डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि पीपल और शीशम के पेड़ की कटान कि सूचना जब प्राप्त हुई। वैसे ही वहां पर रेंजर टीम भेज दी गई थी। फिलहाल कटान को रोक दिया गया है और अवैध कटान करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।और ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
ये भी पढ़े: UP: जैन मुनि की नृशंस हत्या से नाराज जैन समुदाय ने किया विरोध प्रदर्शन