चोरी करने का अनोखा अंदाज़, फूल तोड़ने के बहाने बदमाशों ने महिला के गले से गायब की चेन

Share

आपने चोरी करने के कई तरीकों के बारे में देखा होगा या सुना होगा। लेकिन आज हम आपको चोरी करने के एक ऐसे तरीके की तस्वीर दिखाने वाले हैं जिसे ना ही आपने कभी सुना और ना ही देखा होगा।

दरअसल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चोरी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे। जिसमें फूल तोड़ने के बहाने बदमाशों ने महिला के गले से चेन लूट ली। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला एक घर के पास फूल तोड़ रही थी। उसी दौरान बाइक सवार लुटेरे भी वहां पहुंचे। महिला मौके पर फूल तोड़ती दिख रही है वहीं एक अन्य शख्स भी फूल तोड़ रहा है और एक अन्य शख्स पास में ही बाइक पर है। इसी बीच फूल तोड़ रहे बदमाश ने मौका पाते ही महिला पर झपट्टा मारा और चीन खींच ली। लुटेरों की तलाश की जा रही है। पुलिस एफआईआर दर्ज करके फुटेज के आधार पर संदिग्ध युवकों की तलाश कर रही है।

शातिर तरीके से चोरों ने दिया घटना को अंजाम

आपको बताते चलें राजाजीपुरम निवासी रिटायर सैनिक रमाकांत शुक्ल की पत्नी चंद्रावती शनिवार सुबह एक घर के पास फूल तोड़ रही थी। उसी दौरान बाइक सवार लुटेरे उनका पीछा करते हुए पहुंचे। जिसमें से एक युवक बाइक से उतरा और उनके साथ ही पेड़ से फूल तोड़ने लगा। करीब दो मिनट तक मौके की तलाश में फूल तोड़ रहे बदमाश ने महिला के सड़क पर आते ही गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली।

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बादल फटने से मची तबाही, 1 की मौत, 3 घायल और कई गाड़िया बहीं