करणी सेना व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया हंगामा, मचा हड़कंप

अलीगढ़ थाना बन्नादेवी इलाके के जीटी रोड स्थित ब्लू वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रशासन द्वारा सनातनी तिलक लगाकर आने वाले छात्रों को तिलक लगाने से मना करने व माथे से तिलक मिटवाने की घटना के विरोध में करणी सेना व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में पहुंचकर किया हंगामा।
स्कूल प्रशासन ने जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग वही स्कूल प्रशासन मामले पर सफाई देते हुए बता रहा है। धार्मिक आयोजन का तिलक लगाकर आने वाले छात्रों का नहीं करते हैं विरोध तिलक लगाकर दिखावा करने वाले छात्रों को समझा कर सिर्फ देते हैं। करणी सेना व विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें जानकारी मिल रही थी कि ब्लू वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जो छात्र सनातनी तिलक लगाकर आते हैं। स्कूल प्रशासन तिलक लगाकर आने का विरोध करता है और तिलक लगाकर आए हुए छात्रों के सिर से तिलक को मिटवा देता है।
इस जानकारी पर आज करणी सेना व विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता स्कूल में पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए स्कूल प्रशासन से इसका विरोध जताया है। यह स्कूल प्रशासन बंगाल पैटर्न पर चल रहा है जो सनातन धर्म का विरोध कर रहा है। लेकिन हम किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे हमारी जिला प्रशासन से मांग है कि स्कूल प्रशासन की जांच कर इनकी सनातन विरोधी गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़े: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, दारा सिंह चौहान ने दिया विधायकी से इस्तीफा