Uttar Pradesh

UP: तहसील दिवस में शिकायती पत्र सौंप बुजुर्ग ने कहा साहब ‘मैं अभी जिन्दा हूँ’

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के चरखारी तहसील में आज एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक बुजुर्ग व्यक्ति को अपने जिंदा होने का सबूत अधिकारियों को पेश करना पड़ा है।

चरखारी तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुहल्ला हाथीखाना निवासी अयोध्या प्रसाद पुत्र लाल दिवान अपने पुत्र व वार्ड सभासद प्रतिनिधि अरुण कुमार के साथ पहुंचे। तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे ADM जुबैर बेग को एक शिकायती पत्र सौंपा और बताया कि साहब मैं अभी जिंदा हूँ। मेरी वृद्धा पेंशन वर्ष 2017 तक आती रही और उसके बाद वर्ष 2018 से विभागीय लोगों ने जांच की और मुझे कागजी रिपोर्ट में मृत घोषित कर दिया है। जिसकी वजह से 6 सालों से मेरी वृद्धा पेंशन नही आ रही है।

इसलिए मैं आपके समक्ष अपने जिंदा होने का सबूत पेश करने आया हूं। मैं अभी जिंदा हूं मेरी वृद्धा पेंशन दोबारा भेजने का कष्ट करें। यह सुनकर तत्काल एडीएम जुबेर वेग ने उप जिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए वृद्ध अयोध्या प्रसाद की वृद्धा पेंशन दोबारा शुरुकरवाने के निर्देश दिए और मामले की जांच करने के आदेश किया है।

ये भी पढ़े: UP: आजम के खिलाफ दर्ज नफरती भाषण के मुकदमे में आज आ सकता है फैसला

Related Articles

Back to top button