Uttar Pradesh

अलीगढ़: स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टरों की लापरवाही, मासूम को नहीं मिला इलाज, मौत

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्वास्थ्य महकमा आम जनता को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। 4 घंटे से पीड़ित परिवारी जन बच्चे को इलाज दिलाने के लिए डॉक्टरों से मन्नतें मांगते रहे लेकिन डॉक्टरों के द्वारा परिवार जनों की एक न सुनी तड़पने के बाद बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील अतरौली के स्वास्थ्य केंद्र का है। मुडेनी के रहने वाले एक पीड़ित परिवार के द्वारा अपने बेटे को उल्टी और दस्त की शिकायत होने के बाद इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र अतरौली कस्बे में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के द्वारा लापरवाही बरतते हुए बच्चे का इलाज नहीं किया गया। 4 घंटे इधर उधर घूमने के बाद भी बच्चे को कोई इलाज नहीं दिया गया जिसके बाद अचानक बच्चे के द्वारा दम तोड़ दिया गया।

इस घटना के बाद परिवारजन आक्रोशित हो उठे उनके द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही के आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया इसके बाद आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए जिससे इस तरह की घटना की आगे पुनरावृत्ति ना हो सके। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार डॉक्टर मौत के बाद भी आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखना ही होगा क्या लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी या फिर नहीं यह देखना अभी बाकी है।

Related Articles

Back to top button