10 साल से था प्रेम प्रसंग, युवक ने की बेवफाई, छुप कर किया था कोर्ट मैरिज, अब खा लिया ज़हर

Share

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्रेमी के बेवफाई से आहत एक प्रेमिका ने थाना पहुंच कर जहर निगल लिया। बताया जा रहा है की दोनों के बीच में पिछले 10 साल से प्रेम प्रसंग है। इतना ही नहीं दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर ली थी। दरअसल, प्रेमी अब अपने वादों से मुकर गया है। वह दूसरी जगह शादी कर रहा है। इससे आहत होकर प्रेमिका ने कई बार पुलिस से गुहार लगाई लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो अंततः थाने में पहुंचकर जहर निगल लिया।

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र के भगवंत नगर चौकी के अंतर्गत एक गांव की है। यहां रहने वाली एक युवती को गांव के ही एक युवक से प्रेम हो गया। बताया जा रहा है कि उनका प्रेम प्रसंग बीते 10 वर्षों से चल रहा है। इतना ही नहीं दोनों ने घर से छिप कर कोर्ट मैरिज भी की थी। बीते 1 वर्ष से युवक बेवफाई पर आमादा हो गया। वह दूसरी जगह शादी करना चाहता है। यह बात जब युवती को पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने युवक द्वारा किए गए वादों की याद दिलाई। लेकिन फिर भी वह साथ देने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद युवती ने अपने घर वालों को पूरी दास्तां सुनाई। घरवालों ने पहले तो फटकार लगाई। इसके बाद घरवालों ने युवक से बात की लेकिन युवक इसके बावजूद मानने को तैयार नहीं हुआ। फिर मजबूरन युवती ने परिजनों के साथ पुलिस का दरवाजा खटखटाया।

कई बार पुलिस के हाथ पंचायत हुई लेकिन बात ना बनी। कोई रास्ता ना निकलता देख युवती अपने परिजनों के साथ एक बार फिर बिहार थाना पहुंची थाने के अंदर ही बाहर निकल लिया। युवती के पिता ने बताया कि उसने थाने के अंदर ही जहाज निकला है। वह पासवान बिरादरी की है युवक लोध बिरादरी का है। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी। कई बार पुलिस से शिकायत हुई लेकिन किसी भी प्रकार का कोई समाधान नहीं हुआ था। तहरीर पर मुकदमा तक पंजीकृत कर लिया गया है। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े: Alert: यूपी में पांच दिनों तक भारी बारिश होने के आसार, मौसम केंद्र लखनऊ ने जारी की रिपोर्ट