Uttar Pradesh

UP: युवती ने पहले किया धर्म परिवर्तन, फिर मंदिर में रचाई शादी, अब हरिद्वार से कांवड़ ला रहे दोनों

इंसान प्यार में किसी भी हद तक जा सकता है। बागपत से आई एक घटना इस बात का सबूत है। दरअसल, युवती ने पहले धर्म परिवर्तन किया और फिर प्रेमी के साथ आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद दोनों कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार चले गए।

यह है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में धर्म परिवर्तन का मामला सामना आया है। इतना ही नहीं युवती ने पहले धर्म परिवर्तन कर अपने प्रेमी से विवाह किया और फिर दोनों कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अमीनगर सराय में सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने धर्म परिवर्तन करके पड़ोस के गांव के युवक से प्रेम-विवाह कर लिया। दोनों ने सोमवार को दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में शादी करके परिजनों को शादी के प्रमाण पत्र भेज दिया। बताया जा रहा है कि शादी करने के बाद दोनों हरिद्वार कांवड़ लेने चले गए हैं।

सिंघावली अहीर क्षेत्र के युवक का पड़ोस के गांव की रहने वाली दूसरे वर्ग की युवती से प्रेम-प्रसंग था। युवती ने सोमवार सुबह को पहले धर्म परिवर्तन किया और उसके बाद दोनों ने दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया। विवाह का पंजीकरण कराने के बाद दोनों बाइक से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। 

इस बारे में दोनें ने अपने घर फोन करके बताया। उधर, सिंघावली अहीर थाना प्रभारी कोशलेंद्र यादव का कहना है कि इस बारे में जानकारी नहीं है। कोई शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़े: बस्ती से अयोध्या तक नेशनल हाईवे पूरी तरह से रहेगा बंद, लाखों की संख्या में निकलेंगे कांवड़िया

Related Articles

Back to top button