UP: मेडिकल रोड पर आवारा गोवंश ने मरीजों की बढ़ाई दिक्कतें

Share

अलीगढ़ के मेडिकल रोड पर आवारा गोवंश से मरीजों को मेडिकल पहुंचाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि आवारा गोवंश इस कदर सड़क पर घूमती और आपस में लड़ते हैं, कि यहां पर आने जाने वाली एंबुलेंस को भी इन से जूझना पड़ता है। कभी-कभी तो एंबुलेंस में ही लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। इतना ही नहीं नगर निगम की लापरवाही के कारण रोड पर अतिक्रमण भी बहुत अधिक है। जिसके कारण यहां दिक्कतें पैदा होती हैं, लेकिन अलीगढ़ नगर निगम की आंखें खोलने का नाम ही नहीं ले रही है।

जहां उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश दिए गए थे कि रोड पर आवारा गोवंश घूमते नहीं मिले। उनके लिए एक सुनिश्चित डेट भी तय की थी। जिसके बाद से आज तक उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों को अलीगढ़ नगर निगम पलीता लगाता हुआ साफ देखा जा सकता है। जिसका भुगतान आम जनता को या यूं कहें आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। जिसका हर्जाना जनमानस अपनी जान देकर चुकाना है। लेकिन अलीगढ़ नगर निगम इनसे बचता हुआ साफ दिख रहा है। अगर इसी प्रकार नगर निगम लापरवाही करता रहा, तो 1 दिन अलीगढ़ मेडिकल रोड पर आवारा गोवंश अपना घर बसा लेंगे और आम जनमानस को जान से हाथ धोना पड़ेगा।

तो वहीं मेडिकल रोड पर बने मेडिकल स्टोर दुकानदारों का कहना है कि आवारा गोवंश से यहां पर बहुत है दिक्कतें होती हैं। यहां पर आने जाने वाली एंबुलेंस भी इनका सामना करती हैं। अनेक बार नगर निगम से भी शिकायत की गई है। इसके बावजूद भी आज तक कोई भी प्रबंध नहीं किया गया है। मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने यही मांग की है, कि मेडिकल रोड पर आवारा गोवंश को यहां से सुरक्षित जगह पहुंचाया जाए। जिससे जनमानस की जान बच सके। अब देखने वाली बात यह है कि आखिर अलीगढ़ नगर निगम की आंखों से पर्दा कब उठता है और कब मेडिकल रोड पर अतिक्रमण और गोवंश से लोगों को निजात मिलेगी।

ये भी पढ़ें:UP: मिठाई में निकल रहे कीड़े, मामले में जांच जारी