
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। दरअसल, शुक्रवार को आबकारी विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग 13 करोड़ रुपए की एक्सपायर हो चुकी शराब की बोतलों को नष्ट किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, ये शराब अगर नष्ट नहीं की जाती और मार्केट में पहुंच जाती तो ग्राहकों को काफी नुकसान पहुंचा सकती थी, जबकि इसे बाजार में बेचा जाना बिल्कुल भी मान्य नहीं था।
अंग्रेजी ब्रांड की एक्सपायरी शराब की गई नष्ट
इसी वजह से करीब 9500 शराब की पेटियों को एसडीएम की निगरानी में नष्ट किया गया। इन पेटियों में जो शराब की बोतलें थीं, उनकी कीमत 700 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक की बताई जा रही है। सभी बोतलें अंग्रेजी ब्रांड की थीं और इनकी कुल कीमत करीब 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
शराब के इस्तेमाल से लोग हो सकते थे बिमार
इस शराब को डासना स्थित गोदाम में रोलर के माध्यम से नष्ट किया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शराब की बोतलें जमीन पर पड़ी हुई हैं और उनके ऊपर से रोलर चलाया जा रहा है। बोतलों के डिब्बों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये महंगे ब्रांड्स की थीं और इनके इस्तेमाल से लोग बीमार पड़ सकते थे और उनकी जान भी जा सकती थी।
ये भी पढ़े: Gorakhpur: ‘प्रेस एक संस्था नहीं, एक जीवंत आस्था है’- पीएम मोदी