खेल

सैफ चैंपियनशिप में भारत ने जीता खिताबी मुकाबला, कुवैत को 5-4 से हराकर रचा इतिहास

सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम ने कुवैत को करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए महामुकाबले में भारत ने कुवैत को पैनल्टी शूटआउट में हराकर फाइनल खिताब अपने नाम किया।

इस जीत के साथ ही भारत सैफ चैंपियनशिप में नौंवी बार चैंपियन बना है। आपको बता दें कि मुकाबले में निर्धारित 90 मिनट के समय में दोनों टीमें 1-1 पर बराबर रहीं। इसके बाद एक्सट्रा 30 मिनट तक भी किसी टीम ने कोई गोल नहीं किया। ऐसे में मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ। पेनल्टी शूटआउट में भारतीय टीम ने कुवैत को 5-4 से हराया।

महामुकाबले में जीत हासिल करने पर देश विदेश में टीम को बधाई मिल रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फुटबॉल टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि भारत एक बार फिर चैंपियन बना! #SAFFChampionship2023 में ब्लू टाइगर्स का दबदबा! हमारे खिलाड़ियों को बधाई। इन एथलीटों के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता से संचालित भारतीय टीम की उल्लेखनीय यात्रा, आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

Related Articles

Back to top button