Uttarakhand: लक्सर पुलिस ने की बड़ी कारर्वाई, चोरी की गई 14 मोटरसाइकिलें की बरामद

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही तीन शातिरों को गिरफ्तार भी किया गया है। इतना हीं नहीं उनके कब्जे से चोरी की गई 14 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं। मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही थी।
इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने एक टीम गठित कर दी थी। बताया कि कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक जुलाई को बाकरपुर तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीन हीरो मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोक लिया। इस दौरान जब पुलिस ने उनसे बाइकों के दस्तावेज आदि मांगे तो वह दिखाने में असमर्थ रहे। इसके बाद पुलिस ने उनसे कोतवाली लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा चोरी की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया के आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई अलग-अलग कंपनी की 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिनकी कीमत तकरीबन दस लाख रुपये है। बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार निवासी सेठपुर कोतवाली लक्सर, मुकुल निवासी ऐथल और परमजीत निवासी झबीरन नसीरपुर कला थाना पथरी बताया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: जौनपुर रेंज में आयोजित हुआ पारंपरिक मौण मेला, ग्रामीणों में दिखा खासा उत्साह