Uttar Pradesh

UP: चलती कार में 8 साल की बच्ची को सांप ने डसा, सबके उड़े होश

यदि कोई चलती कार में बैठा हो और एकाएक सांप निकल आए और कार में सवार लोगो में से किसी को डस ले तो इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि स्थिति कितनी भयानक रही होगी। ऐसा ही कुछ इगलास अलीगढ़ के रहने वाले सुरेंद्र के परिजनों के साथ हुआ जब वह ऑल्टो कार में सवार होकर मथुरा के गोवर्धन मुड़िया मेले से लौट रहे थे। पूरा परिवार गिरिराज महाराज (पर्वत) की परिक्रमा कर इगलास अपने घर की ओर जा रहे था तभी कोयल रेलवे फाटक के पास कार में छुपे सांप ने 8 साल की बच्ची को काट लिया।

कार में सांप होने और बच्ची को काटने पर कार सवारों में हडकंप मच गया। कार में सांप होने की सूचना पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर दिया गया। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वहीं, सांप के काटने पर परिजन बच्ची को बायगीरों के पास पानीगांव ले गए जहां बायगीरों द्वारा बच्ची की झाडफूंक की। इसके बाद परिजन बच्ची को उपचार के लिए आगरा ले गए। कार सवार सुरेन्द्र ने बताया कि वह रंसूरा इगलास के रहने वाले हैं, उनकी बेटी को कार में बैठे सांप ने काट लिया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं कार में सांप कहां से आ गया।

ये भी पढ़े: सतपुड़ा पार्क के कोर एरिया में बाघ की हत्या, सिर काटकर ले गए शिकारी

Related Articles

Back to top button