Uttar Pradesh

UP: रोता-बिलखता रहा बच्चा पर शख़्स लगाता रहा शरीर पर खौलते दूध का लेप

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक अमानविय वीडियो तेजी से वायरल हो गहा है। जिसमें एक शख़्स नवजात बच्चे को खौलते दुध का लेप लगाते दिख रहा है। मासूम गर्म दूध शरीर पर लगने के कारण रो-बिलख रहा है पर शख़्स रूकता नही है। बताया जा रहा कि यह वीडियो 3 दिन पुराना है।

यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया के नरही इलाके में आने वाले श्रवणपुर गांव का है। वीडियो को एक पूजा स्थल पर रिकॉर्ड किया गया है। बच्चे को खौलते दूध का लेप लगाने की यह विधि यादव कुल के लोग काशीदास बाबा की पूजा के दौरान करते हैं। वहीं, वीडियो में जो शख़्स बच्चे को दूध का लेप लगा रहा है, वह वाराणसी के चोलापुर गांव निवासी पंथी अनिल भगत है। इस पूजा में दर्जनों गांव और गाजीपुर जिले के हजारों पुरुष-महिलाएं और बच्चे शामिल होते हे। काशीदास बाबा के स्थल पर सबसे पहले झंडे की पूजा से इस धार्मिक मेले की शुरुआत होती है. इस दौरान प्रसाद के रूप में पूड़ी-खीर और बाटी लोगों को खिलाए जाते है। यादव बिरादरी की यह पूजा पूर्वांचल में हर दस गांव के बीच होती है।

ये भी पढ़े: रवि किशन की बेटी इशिता जल्द ज्वाइन करेंगी भारतीय सेना, ट्विट कर दी जानकारी

Related Articles

Back to top button