Uttar Pradesh

Moradabad: कुर्बानी के लिए लाया गया भैंसा बेकाबू, भीड़ को रौंदा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ईद के मौके पर बली के लिए लाया गया भैसा भीड़ को देखते ही बिदक गया। जिस ट्रक से वह लाया गया था वहां से छलांग लगाकर भैसा लोगों की भीड़ पर कूद गया और उन्हे रौंदने लगा। भैंसे को काबू करने के कई प्रयास किए गए, इतने में कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए। कई किलोमीटर दूर दौड़ने-भागने के बाद जब भैंसा थका और थोड़ी देर के लिए रुका तो उसे पकड़ा गया।  

जानकारी के मुताबिक भैंसा ट्रक से लाया गया था और  ट्रक खुलते ही जबतक लोग कुछ समझ पाते भैंसे ने लंबी छलांग लगाई और  भरे बाजार में भीड़ के बीच जा घुसा। भैंसा दौड़ता रहा और लोग उसे पकड़ने के लिए पीछे भागते रहे। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।  वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ी मशक्कत के बाद कई किलोमीटर दूर जाकर भैंसे को पकड़ा जा सका। बकरीद ईद का त्योहार नजदीक है लिहाजा कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीद-फरोख्त के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बीती रात थाना गलशहीद इलाके में पत्थर चौक पर कुर्बानी के लिये बाहर से ट्रक में लाये गए एक भैंसे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी। भैंसे को ट्रक से उतारा जा रहा था कि लोगों की भीड़ को देखकर भैंसे ने ट्रक से छलांग लगा दी और भीड़ को रौंदते हुए भरे बाजार में उत्पात मचाते हुए दौड़ने लगा।

उत्पाती भैंसे को काबू करने की कोशिश में कई लोग चोटिल हो गए लेकिन काबू नहीं कर पाए। कई किलोमीटर दूर जाने के बाद थककर भैंसा खड़ा हो गया तब जाकर भैंसा पकड़ा जा सका।

ये भी पढ़े: असम के लोगों का बाढ से हुआ बुरा हाल, अब की बार नही मना पाएंगे ईद-उल-अजहा का त्योहार

Related Articles

Back to top button