Uttar Pradesh

UP: त्योहार पर बिगाड़ा माहौल तो तैयार है पुलिस की लाठियां – एसपी संभल

संभल पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों ईद उल जुहा एवं कावड़ यात्रा को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं हिंदू संगठनों से जुड़े हुए संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम एसपी के तेवर सख्त दिखाई दिए। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों की खैर नहीं है।

वहीं एसपी ने शरारती तत्वों को दो टूक कहा है कि अगर त्यौहार के दौरान माहौल खराब करने की जरा भी कोशिश की गई तो पुलिस की लाठियां पूरी तरह से तैयार हैं। दरअसल आपको बता दें ईद-उल-जुहा पर्व एवं कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सजग नजर आ रहा है। संभल जिले के जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा सहित अफसरों ने संभल सदर तहसील के सभागार में मुस्लिम धर्मगुरु एवं हिंदू संगठन से जुड़े संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की।

इस दौरान दोनों ही धर्म के लोगों ने त्योहारों को लेकर अपनी-अपनी समस्याएं रखी। जिस पर डीएम एवं एसपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि त्योहार से पूर्व उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। त्योहार के दौरान किसी को भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। सभी लोग अपने अपने पर्व को अमन शांति एवं भाईचारे के साथ मनाएं। हालांकि इस दौरान डीएम मनीष बंसल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार का शोर-शराबा नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:UP: विहिप ने परिजनों के साथ किया प्रदर्शन, सिकंदर के घर वालों पर कार्रवाई की मांग

Related Articles

Back to top button