
उत्तर प्रदेश के झांसी में मगरमच्छ के हमले से एक युवती की मौत का मामला सामने आया है। बता दें कि झांसी के एरच थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डिकौली में बेतवा नदी के किनारे स्थित सिद्धबाबा मन्दिर पर गकरियां (प्रसाद) खाने गई तीन लड़कियों में से एक को मगरमच्छ ने पकड़ लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा मगरमच्छ को मारने का प्रयास किया गया लेकिन मगरमच्छ नदी में भाग गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एरच थाना क्षेत्र के ग्राम डिकौली स्थित वेतवा नदी के पास सिद्धबाबा मन्दिर पर ग्राम डिकौली निवासी पंकज यादव पुत्र रामानंद की 10 वर्षीय पुत्री अंशिका उर्फ नीशू यादव गांव की कुछ लड़कियों के साथ गकरियां खाने के लिए गई थी।
तभी वह बेतवा नदी के किनारे पर पानी भरने के लिये चली गई। जहां पर मौजूद मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया गया और मगरमच्छ बेतवा नदी में लड़की को खींच ले गया।
इसकी सूचना जैसे ही गांव के लोगों को हुई तो उन्होने मगरमच्छ को मारने प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ नदी में भाग गया और लड़की को छोड़ दिया। तब तक नीशू की मौत हो चुकी थी। उधर घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद है।