Uttar Pradesh

बरेली में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो दिनों में चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने के कारण दो दिनों में चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल, हाफिजगंज के बाद शनिवार सुबह रिठौरा में यह हादसा हो गया। जिससे घोड़ा बग्गी मालिक के बेटे और बग्गी पर काम करने वाले युवक की मौत हो गई। 

बरेली में हाफिजगंज के बाद अब कस्बा रिठौरा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोग मौत की गाल में समा गए। रिठौरा के जाटवपुरा के रहने वाले अली हसन बरातों में घोड़ा बग्गी चलाते हैं। शुक्रवार रात वह अपने बेटे राशिद और बग्गी पर काम करने वाले अफसार को लेकर बारात में गए थे। बारात चढ़ने के बाद अली हसन घोड़ा बग्गी लेकर देर रात लौटे। उन्होंने घर से कुछ दूरी पर घोड़ा बग्गी सड़क किनारे नीचे खड़ी कर दी थी।  बता दें कि, शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे अली अहसन, राशिद और अफसार घोड़ा बग्गी को सड़क पर चढ़ा रहे थे। इसी दौरान बग्गी का ऊपरी हिस्सा ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत तार से छू गया, जिससे बग्गी में करंट उतर गया। करंट लगने से अली हसन, राशिद और अफसार गंभीर रूप से झुलस गए। 

जिसे देखकर मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। विद्युत सप्लाई बंद होने के बाद परिजन तीनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां राशिद और अफसार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अली हसन का उपचार चल रहा है। य हादसा हाईटेंशन लाइन की वजह से हादसा हुआ, वो सड़क से सिर्फ आठ फीट ऊंचाई पर है।

हाफिजगंज के धमीपुर में भी गुरुवार रात बरात में बैंड की ठेली में उतरे करंट से सचिन नाम के दो किशोरों की मौत हो गई थी वही  चार बुरी तरह घायल हे गए थे।

ये भी पढ़े: एक ही बाइक पर सवार थे 6 लोग, भीषण टक्कर में खून से सन गई सड़क, 5 की मौत, 1 घायल

Related Articles

Back to top button