Uttar Pradesh

UP: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कही ये बड़ी बातें

केंद्र में मोदी सरकार के 09 साल पूरे होने के अवसर पर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 09 वर्ष” कार्यक्रम में आज उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोल्हुई बाजार स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया।    

जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ये 09 वर्ष विकास, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के जीवन में खुशहाली लाने के लिए समर्पित रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए 50 करोड़ से अधिक जनधन खातों को खोला। उन्होंने कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि तब की सरकारों में 01 रुपए में 15 पैसा पहुंचता था।

जबकि हमारे प्रधानमंत्री ने अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से 30 लाख करोड़ रुपये गरीबों और आमजन के खातों में भेजा है। यह भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के विरुद्ध किए गए कार्यों का परिणाम है। इसी का नतीजा है कि किसानों के खातों में बिना कमीशन के आज ₹6000 प्रति वर्ष पहुंच रहे हैं। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिला है, शौचालय मिला है। बीमारों को 5 लाख का आयुष्मान कार्ड मिला है और जिनके घरों में बिजली व गैस कनेक्शन नहीं था, उनको बिजली और गैस कनेक्शन मिला है।

उपमुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि देश को गरीबी से मुक्त करने का कारण सपा बसपा और कांग्रेस नहीं कर सकते हैं। यह कार्य मोदी जी ही कर सकते हैं। इसीलिए 2024 में भी 350 से अधिक सीटें भाजपा को जिताकर दें। उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में 220 करोड़ कोरोना टीका देशवासियों को लगाया गया।

Related Articles

Back to top button