Uttar Pradesh

UP: नाले में डूबे बच्चे की बचाई जान, सिपाही के अदम्य साहस का वीडियो वायरल

मुरादाबाद में एक पुलिसकर्मी के अदम्य साहस से गहरे नाले में डूबे एक 7 साल के बच्चें को जिंदा बचाने का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो नया मुरादाबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहाँ पर खेलते हुए एक बच्चा गहरे नाले में गिर गया और डूब गया था। तभी वहाँ से गुजर रहे मझौला थाने से सम्बद्ध लेपर्ड पर तैनात हैड कांस्टेबल सन्दीप नागर ने बिना देर किए अपनी वर्दी उतार गहरे नाले में छलांग लगा दी, और कुछ ही देर में गन्दे पानी के अंदर समाये बच्चे को बाहर निकाल लिया।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है, कि बच्चा पानी मे डूबने से बेहोश हो गया था। जिसे इलाज के लिए पास ही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार हालांकि 7 साल के अंकुश को आईसीयू में रखा गया है। अस्पताल में मौजूद बच्चे के परिजनों ने बताया कि ये कई बच्चे खिलने गए थे। पता नही अंकुश कैसे नाले में गिर गया। अभी तो उसका इलाज चल रहा है।

बच्चे को बचाने वाले पुलिस कर्मी सन्दीप नागर ने इस घटना पर जानकारी देते हुए बताया, कि जिस समय वो मौक़े पर पहुँचे। तो दो बच्चे नाले के बाहर खड़े हुए रो रहे थे, और नाले का पानी भी शांत लग रहा था। उन्होंने बिना समय गवाएं वर्दी उतार नाले में छलांग लगा दी, और चंद मिनट में ही बच्चा मिल गया। बाहर निकाल कर देखा, तो उसमें जान महसूस हो रही थी। उसे तुरंत पास ही के ब्राइट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद अब उसका इलाज चल रहा है।    

ये भी पढ़ें:UP:  बहुचर्चित कोल्ड स्टोर हादसे के आश्रितों को सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, पढ़ें पूरी खबर

Related Articles

Back to top button