देवरिया मेडिकल कॉलेज ने कहा- ‘ऐसे किसी भी मरीज की जानकारी नहीं है जिसकी मौत हीट वेव के चलते हुई’

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है हीट वेब की वजह से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है और लोग बीमार तो पड़ ही रहे है लेकिन मौतें भी हो रही है, पिछले तीन दिनों का मेडिकल कालेज के इमरजेंसी का आंकड़ा देखा जाए तो 57 की संख्या में लोग ब्राड डेड पहुंचे है।
जिसमें सभी तरह की मौतें शामिल है हालाकि इस पर CMO डॉक्टर राजेश झा ,मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डाक्टर बरनवाल ,प्रवक्ता डाक्टर एच के मिश्रा व अपर जिला अधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर जानकारी दी और एक जून से 18 जून तक की इमरजेंसी में जो मृत अवस्था मे पहुंचे है उनकी सूची भी जारी की मेडिकल कालेज के प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि एक जून से अभीतक चार मौतें हीट वेब से हुई है वह भी संदिग्ध है।
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल और प्रवक्ता ने प्रेसवार्ता कर के हीट वेव को लेकर बड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि अभी तक उनके संज्ञान में ऐसे किसी भी मरीज की जानकारी नहीं है जिसकी मौत हीट वेव के चलते हुई हो।
प्रिंसिपल ने बताया कि चार संदिग्ध मरीज़ हीट वेव के चलते यहां लाए गए थे। ऐसे सभी मरीज़ों को अस्पताल उच्च स्तरीय स्वास्थय सेवाएं दे रहा है।
(रिपोर्ट-मनोज शुक्ला)