Uncategorized

अलीगढ़: होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पाँच गिरफ्तार

अलीगढ़ एनएच 91जीटी रोड स्थित महरावल के पास होटल राज रेजीडेंसी में पिछले काफी समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। ऐसे और कितनी जगह हैं जहां पर होटल संचालित हैं जहां पर केवल जिस्मफरोशी का धंधा ही चलता है।

 यह खबर पुलिस अधिकारियों को लगी तो शुक्रवार को सीओ गभाना सुमन कनौजिया थाना प्रभारी गभाना मुकेन्द्र कुमार ने मय फ़ोर्स के साथ छापा मारा था । पुलिस ने मौके से होटल मालिक व उसके एक साथी को पकड़ा था। पश्चिम बंगाल की तीन महिलाओं को भी हिरासत में लिया था । महिलाओं के पास से आपत्ति जनक सामान मिला था।

पुलिस ने होटल मालिक सुनील कुमार निवासी इन्द्रा नगर खैर बाइपास व विपुल निवासी फायर बिग्रेड कालोनी बन्नादेवी व तीन महिला सलीना बेगम निवासी कोलकत्ता पश्चिम बंगाल, सारथी निवासी कोलकत्ता पश्चिम बंगाल,नशरीम फातिमा निवासी शाहजहांपुर बताया । इन सभी समेत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेजा है । वहीं, पुलिस फरार मैनेजर की तलाश में जुटी है।

(अलीगढ़ से ब्यूरो की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button