Uttar Pradesh

मैजिक और दो मोटरसाइकिलों में हुई भिड़ंत, 2 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के न्यू एसएसबी रोड के पिपरहिया चौराहे के पास टाटा मैजिक और दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत दो की मौत होने के साथ पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए है।

मौके पर पहुंचे सनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह व चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी रतनपुर भेजा जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्होंने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद महराजगंज में प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

इस संबंध में अनुज कुमार सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया सोनौली के पिपरहिया चौराहे के पास टाटा मैजिक और दो मोटरसाइकिलों की आपस में भिड़ंत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस हादसे में एक बच्ची समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई थी तथा पांच घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी रतनपुर लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

(महराजगंज से अर्जुन कुमार मौर्य की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button