Uttar Pradesh

योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, पांच साल के सभी ट्रैफिक चालान माफ

अक्सर देखा जाता है कि राज्य की सरकार वाहनों के चालान को लेकर सख्त कानून बनाती है। बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर पुलिस द्वारा चालान काटा जाता है। लेकिन इस बार थोड़ा उल्ट देखने को मिला है। दरअसल, यूपी सरकार वाहनों के चालान को लेकर नरम अंदाज में दिखी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। यूपी की योगी सरकार ने निजी और कमर्शियल वाहनों के पांच साल के सभी चालान माफ कर दिए हैं। आपको बता दें कि यूपी में जिन वाहन मालिकों ने लंबे समय से अपने व्हीकल के चालान नहीं भरे हैं, उनके लिए सरकार का ये फैसला राहत भरा है।

यूपी सरकार ने 1 जनवरी 2017 से लेकर 31 दिसंबर 2021 तक के सभी चालान माफ कर दिए हैं। इन पांच सालों में लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने वाहन के चालान का भुगतान नहीं किया है। लेकिन अब सरकार ने इन चालानों को निरस्त कर दिया है। यह सभी प्रकार के वाहनों पर लागू है। परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोर्ट में उपसमित वादों की सूची प्राप्त कर इन चालानों को पोर्टल से डिलीट कर दिए जाएं।

परिवहन आयुक्त ने इस बात की भी जानकारी दी कि 2 जून 2023 को यह व्यवस्था लागू की गई है। जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश में पांच साल के चालान निरस्त कर दिए गए हैं। ससे पूरे यूपी में करोड़ों लोगों के चालान माफ होने का रास्ता साफ हो गया है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने बोला BJP पर हमला, कहा – ‘असुरों को आने की अनुमति नहीं…’

Related Articles

Back to top button