Uttar Pradesh

मुख्तार अंसारी के शूटर संजीव जीवा की हत्या, लखनऊ कोर्ट परिसर में मारी गोली

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कोर्ट परिसर में कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, वकील के भेष में आए हत्यारे ने वारदात को अंजाम दिया।

जीवा पर कई राउंड गोली फायर किए गए हैं। इस दौरान दो अन्य लोगों को भी गोली लगी है। इसके अलावा एक बच्ची को भी गोली लगी है। गोली लगने से बच्ची की मौत की बात भी कही जा रही है। हालांकि बच्ची की मौत को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

जिस वक्त आरोपी ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया, उस वक्त कोर्ट परिसर गोली की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा था। मौके पर वकिलों ने आरोपी को धर दबोचा है। इस दौरान आक्रोशित वकिलों ने मारपीट तथा पथराव भी किया। इस घटना में कुछ पुलिसवालों के घायल होने की खबर सामने आई है।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वारदात में मारा गया, कुख्यात बदमाश संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी था। जीवा अंसारी का शूटर था। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे वॉनटेड अपराधियों में से एक थे। उसे कुछ दिनों से लखनऊ की एक जेल में रखा गया था, यहीं एक केस में पेशी के लिए उसे कोर्ट लाया गया था। जहां इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button