Uttar Pradesh

सपा नेता का पूर्व मेयर पर तंज, कहा – ‘शहर का माहौल खराब कर…’

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगने वाले लाउड स्पीकर को लेकर सियासत गरमा गई है। आपको बता दें कि यूपी की योगी सरकार लाउट स्पीकर पर एक्शन मोड में है। बीते दिनों सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लाउड स्पीकर को लेकर चेताया था। अब इस मुद्दे पर नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। इसी कड़ी में भाजपा नेत्री और अलीगढ़ जिले की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने लाउड स्पीकर पर बयान दिया था, जिसके बाद सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष और विधान सभा चुनाव लड़ चुके अज्जू इसहाक ने कहा है कि अनर्गल बयानबाजी कर अपनी जमीन तलाशना चाहती है।

आपको बता दें कि शकुंतला भारती ने मस्जिदों पर से तेज आवाज करने वाले लाउड स्पीकर उतरवाने वाला बयान दिया था। इस पर पलटवार करते हुए सपा नेता अज्जू इसहाक ने कहा कि आज भाजपा में उन्हें कोई पूछता नहीं है। शपथ ग्रहण में उन्हें मंच पर स्थान भी नहीं मिला। सपा नेता ने कहा कि कोर्ट के आदेश से लाउड स्पीकर की जो परमिशन मिली है, उतने पर लाउड स्पीकर लगे हुए है। कोर्ट की अवहेलना करेंगे तो काँटेम्प ऑफ कोर्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो जाएगा।

सपा नेता ने कहा कि शकुंतला भारती अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है। वह अफसोस में है कि किस तरह अपनी जगह बनाएं। वहीं लाउड स्पीकर उतरवाने के लिए अलीगढ़ प्रशासन को चेतावनी दी है। अब अलीगढ़ प्रशासन को अपने बुलडोजर तैयार करें और पूर्व मेयर के घर की ओर कुच करें। शकुंतला भारती शहर का माहौल खराब कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी और एसएसपी को धमकी देने का काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि माहौल खराब करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सपा नेता ने कहा कि अब देखना है कि सरकार के खिलाफ बोल रही हैं तो कोई इनका कुछ बिगाड़ पाएगा या नहीं।

(अलीगढ़ से संदीप शर्मा की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button