Uttar Pradesh

UP: संभल में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो युवकों पर FIR

उत्तर प्रदेश के संभल से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। संभल में दलित किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। आपको बता दें कि जंगल में ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मुरादाबाद से बुआ के घर जाने के लिए निकली बाल्मीकि समाज की किशोरी को हवस का शिकार बनाने वाले दोनों बलात्कारियों के खिलाफ पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का पूरा मामला हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके का है, जहां बीते गुरुवार को मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिक किशोरी संभल के हजरत नगर गढ़ी थाना इलाके के गांव में अपनी बुआ के घर जा रही थी। बता दें कि किशोरी सिरसी में बस से उतरी तो वहां बाइक लिए खड़े दूसरे समुदाय के दो युवकों ने किशोरी को उसकी बुआ के घर तक छोड़ देने का झांसा देकर अपनी बातों में फसा लिया और बाइक पर अपने साथ बैठा कर ले गए।

दोनों युवकों ने बारीपुर भमरोआ के जंगल में बाइक को रोक लिया और किशोरी को खेत में ले जाकर उसके साथ बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दोनों आरोपी किशोरी को धमका कर वहां से फरार हो गए। आरोपियों के जाने के बाद बलात्कार की शिकार किशोरी ने अपने परिजनों को घटना की फोन पर जानकारी दी। खबर सुनकर परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिजन हजरत नगर गढ़ी थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी।

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर दो आरोपियों तसब्बुर और ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वही पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल संभल जिले में नाबालिग दलित किशोरी के साथ दिनदहाड़े गैंगरेप की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।

(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button