UP: महिलाओं और युवतियों को दिखाई गई नि:शुल्क केरला स्टोरी फ़िल्म, महिलाओं में दिखा उत्साह

जिस तरह “केरला स्टोरी” फ़िल्म में भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए जो चित्रण किया गया है। उसी चित्रण से परिचित कराने के उद्देश्य से करणी सेना के बैनर तले महिलाओं एवं युवतियों को निशुल्क केरला स्टोरी फ़िल्म दिखाई गई। फ़िल्म देखने के लिए महिलाओं एवं युवतियों में खासतौर से उत्साह दिखाई दे रहा था।
अलीगढ़ में सीमा मल्टीप्लेक्स सिनेमा घर में करणी सेना हरिगढ़ के बैनर तले महिलाओं एवं युवतियों को नि:शुल्क “केरला स्टोरी ” फ़िल्म दिखाई गयी। मूवी देखने के लिए महिलाओं एवं युवतियों में खासतौर से उत्सुकता एवं उत्साह दिखाई दे रहा था। केरला स्टोरी फ़िल्म देखने के बाद करणी सेना के पदाधिकारियों एवं मूवी देखने वाली युवतियों ने अपने अनुभव साझा किए।
युवतियों ने कहा कि जिस तरह से फ़िल्म में भोली भाली मासूम लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उनका दुरुपयोग विधर्मियों द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जाना प्रदर्शित किया गया है। वह भयावह एवं आत्मा को भी झकझोर देने वाला है। उनको धोखा देकर जिस तरह से उनकी जिंदगी को नर्क बनाया जाना दिखाया गया है।
वह अत्यंत डरावना है।करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय संस्कृति की जानकारी समस्त युवा पीढ़ी को होनी चाहिए। जिससे वह गलत रास्ते पर ना भटक सकें और भारतीय संस्कृति के चित्रण को दर्शाती हुई ऐसे ही आगामी फ़िल्म भारत में रिलीज होगी। तो हम करणी सेना के बैनर तले निशुल्क मूवी दिखाने का कार्यक्रम आगामी करते रहेंग।
ये भी पढ़ें:UP: अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियो ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन