Uttar Pradesh

यूपी पुलिस को मिली कामयाबी, तीन लुटेरे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में बीते दिनों ट्रक के खलासी से मारपीट करते हुए छिनैती मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली गाजीपुर पुलिस ने तलवल मोड़ के पास लूट मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से लूट के 3100 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक चाकू, राजघाट वाराणसी से चोरी गयी एक मोटरसाइकिल तथा दो देशी तमंचा बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह कुछ दिन पूर्व सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के तलवल इलाके में ट्रक के खलासी से मारपीट कर बदमाशों ने छिनैती की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस मामले के खुलासे में जुटी हुई थी। सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने लालनपुर मोड़ के पास से घटना में शामिल तीन बदमाशों धीरज कुमार, रवि कांत उर्फ जुगनू और अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह का एक शातिर सरगना सोनू बिंद अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

इनके कब्जे से लूटी गयी धनराशि 3100 रुपये, घटना में प्रयुक्त एक चाकू, राजघाट वाराणसी से चोरी गयी एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। साथ ही गिरफ्तार धीरज कुमार व अर्जुन बिन्द उर्फ बुलेट के पास से एक-एक देशी तमंचा 315 बोर व एक-एक जिंदा कारतूस .315 बोर भी बरामद हुआ है।

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि सोनू बिन्द जो हम लोगो का सरगना है, उसी के कहने पर घटना को अंजाम देते व अपराध करते है। फिलहाल वांछित सोनू बिन्द की तलाश की जा रही है।

(गाज़ीपुर से अभिषेक की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button