Uttar Pradesh

Noida: OTP पर बहस के बाद डिलीवरी बॉय को पीटा, वायरल वीडियो के बाद आरोपी गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में उत्तर प्रदेश के नोएडा का एक शख्स, डिलीवरी बॉय को पीटता हुआ नजर आ रहा है। इस शख्स को प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी बॉय और आदमी के बीच वन-टाइम पासवर्ड यानी OTP को लेकर बहस हो गई थी। वायरल वीडियो में शख्स थप्पड़ मारता दिख रहा है, यहां तक की वो लातों से भी डिलीवरी बॉय को प्रताड़ित करता है।  

वीडियो के वायरल होने के बाद, प्राथमिकी दर्ज की गई और वायरल वीडियो के तुरंत बाद जांच शुरू की गई। एक ट्वीटर अकाउंट से अपलोड की गई वीडियो के साथ एक यूजर ने लिखा है कि “डिलीवरी बॉय के साथ युवक ने की मारपीट,OTP देने को लेकर हुआ था दोनों का विवाद,बीच सड़क पर युवक ने करी पिटाई,पुलिस न वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज करी FIR,सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 99 की घटना”

https://twitter.com/ajitsingh007417/status/1659955951582191619?s=20

आपको बता दें कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। विवाद कथित तौर पर नोएडा सेक्टर 99 में हुआ था।

इसी तरह की एक घटना में एक दिन पहले दो लोगों द्वारा सुरक्षा गार्ड को बुरी तरह पीटने का एक और वीडियो सामने आया था। घटना सेक्टर 70 आशियाना होम्स में शुक्रवार तड़के हुई। गार्ड अपने केबिन में सो रहा था जब लड़कों ने प्रवेश किया और उसपर हमला कर दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस तरह के वीडियो सामने आना नागरिकों के लिए चिंता का विषय है।

Related Articles

Back to top button