Uttar Pradesh

UP: दो बच्चों की बंधी में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

जनपद सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव के पिपराही टोला में बंधी में डूबने से ननिहाल आए दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे नहाते समय गहरे पानी में चले गए। घंटों बाद उनका शव उतराने पर गांव के लोगो ने हो हल्ला मचाया और घटना की जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बभनी के कोंगा गांव निवासी हृदयनाथ यादव का पुत्र राकेश उम्र 12 वर्ष धनौरा गांव के पिपराही टोला स्थित अपनी ननिहाल आया था। शनिवार की सुबह वह पड़ोस में रहने वाले गुलाब यादव की पुत्री उषा उम्र 10 वर्ष के साथ खेल रहा था। खेलते हुए दोनों बच्चे घर से थोड़ी दूर पर स्थित बंधी की ओर गए और वहां नहाने लगे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए।

घंटों बाद बच्चों को कहीं न देख घरवाले उनकी तलाश में जुट गए। इसी बीच बंधी के पास चरवाहों ने बच्चों का कपड़ा देख सूचना घरवालों को दी। थोड़ी ही दूर पर बंधी में शव उतराता दिखा। बाहर निकालने पर शव की पहचान राकेश और उषा के रूप में हुई। बच्चों के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा के बद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट: प्रवीण पटेल

ये भी पढ़ें:UP NEWS: सीएम योगी विधि विधान से करेंगे प्राण प्रतिष्ठा और गोरक्षपीठ के देव लोक का होगा विस्तार

Related Articles

Back to top button