Uttar Pradesh

UP में 12 DG/ADG और 8 SP रैंक के IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के बाद तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार यानी 19 मई को 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। रेणुका मित्रा को ट्रेनिंग का पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है। वहीं स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत को SSIT का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है। इसके अलावा विशेष पुलिस महानिदेशक तनुजा श्रीवास्तव एडीजी रूल्स मैनुअल के साथ एसआईटी पुलिस महानिदेशक का चार्ज भी संभालेंगी।

आपको बता दें कि एसआईटी डीजीपी चंद्र प्रकाश 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग संजय एम तरडे को DG टेलीकॉम बनाया गया है। दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन, सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेनिंग, नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिधेशक, SSIT बनाया गया है। इनके अलावा जय नारायण सिंह को रेलवे का अपर पुलिस महानिदेश क और अनुपम कुलश्रेष्ठ को अपर पुलिस महानिदेशक ट्रेफिक के साथ-सा 1090 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

आईपीएस एसके भगत को भवन एंव कल्याण का अपर पुलिस महानिदेशक, अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी के साथ डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद का अतिरक्त प्रभार दिया गया है। इन अधिकारियों के अलावा सर्वानंद सिंह यादव को पुलिस अधीक्षण/ उप निदेशक, ट्रैफिक, रमेश प्रसाद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक, साइबर क्राइम थाना, बबिता साहू को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लाल साहब यादव को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध।

Related Articles

Back to top button