Uttar Pradesh

UP: सुजानपुर में पानी टंकी निर्माण कार्य हुआ शुरू, गाँव में खुशी का माहौल

16 मई का दिन विकाश खंड बहुआ के सुजानपुर ग्राम वासियों के लिए बेहद ही खास और असीमित खुशीयों से भरा रहा, और हो भी क्यों ना ? आखिर ग्राम वासियों को जो इतनी बड़ी सौगात मिलनें जा रही थी। गाँव में पानी टंकी का सपना देख रहे हजारों ग्राम वासियों का सपना जो अब साकार होनें जा रहा था और ऐसा मुमकिन हो सका।

उनकी अति कर्मठशील,सक्रिय ग्राम प्रधान हेमलता पटेल के अथक प्रयासों से जिन्होंने ग्राम वासियों को घर घर जल पहुंचानें के लिए निरंतर संघर्षरत प्रयासरत रहीं। शासन स्तर ब्लॉक से लेकर जिला और प्रदेश स्तर तक पुरजोर मांग की अंततः सफल हुई। जिसके लिए ग्रामवासी अपनी ग्राम प्रधान हेमलता पटेल आभार धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं और गाँव में हर्ष का माहौल है। सुजानपुर में वाटर लेवल नीचे होने की वजह से जल आपूर्ति गंभीर समस्या थी आये दिन कई हैंडपम्प बिगड़ते थे।

जिसके निदान के लिए अब पानी टंकी हो जाने से ग्राम वासियों को पानी की समस्या नहीं होगी। 16 मई मंगलवार को पानी टंकी स्थल पर भूमि पूजन किया गया और इसी के साथ ही मशीन द्वारा बोरिंग का काम शुरू हुआ। इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल के साथ कंस्ट्रक्शन टीम के अवनीश कुमार, सतेन्द्र स्थानीय निवासी दीपक, आशीष, शिवम्,धर्मेंद्र कुमार,सत्यम, योगेंद्र,दीपू,सर्वेश, नफीस, सोनू, उमाशंकर,रानी, सुमन आदि उपस्थित रहे।

अमर दीप त्रिपाठी फतेहपुर

ये भी पढ़ें:Uttar Pradesh: गर्मियों से मिली बच्चों को राहत, ग्रीष्मावकाश का हुआ ऐलान

Related Articles

Back to top button