UP Nikay Chunav: डीएम ने जारी किया फरमान, चुनाव में जीते उम्मीदवार विजय जुलूस न निकालें

Share

UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना थोड़ी देर में शुरू होगी। मतगणना स्थल पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।  प्रशासन ने मतगणना की शुचिता, सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस प्रयागराज डीएम ने विजय जुलूस न निकालने का फरमान जारी किया है। स्थानीय निकाय चुनाव में जीते उम्मीदवार विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे।

मतगणना स्थल पर रहेंगी पाबंदियां

मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कई पाबंदियां लगाई गई हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, आइपैड, लैपटाप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और माचिस समेत शस्त्र आदि लेकर जाने पर पाबंदी होगी। मतगणना केंद्र में सिर्फ पासधारकों और आयोग से प्राधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश मिलेगा। विजेता उम्मीदवार जीत का जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। सुबह सात बजे उम्मीदवारों और निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होकर मतगणना समापन तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज, निकायों के चुनाव की 8 बजे से मतगणना शुरू