UP: निकाय चुनाव को लेकर देवरिया के मतदाताओं को साधेंगे सीएम योगी

Share

चार मई को जनपद में होने वाले मतदान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के राजकीय इंटर कॉलेज में आज शनिवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। नगर निकाय चुनाव में फतह करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भी भरेंगे।

यहीं से जिले की दो नगर पालिका और 15 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। अफसर साफ-सफाई और कार्यकर्ता अधिक से अधिक भीड़ जुटाने में लगे है।

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम दोपहर 2.20 बजे राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया ग्राउंड में होगा। पुलिस लाइंस में हेलीपैड बनाया गया है। वहाँ 2.15 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा। वहां से कार से वह सिविल लाइंस होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज के लिए रवाना होंगे। 45 मिनट सभा को संबोधित करने के बाद सीएम 3.05 बजे प्रस्थान कर जायेंगे।

रिपोर्ट: मनोज शुक्ला

ये भी पढ़ें:UP: वार्ड 38 में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने की बैठक