सपा सांसद का अखिलेश यादव पर वार, बोले – ‘पार्टी से निकाल दें, परवाह नहीं’

निकाय चुनाव के दौर में उत्तर प्रदेश के संभल जिले में समाजवादी पार्टी में बड़ी बगावत हुई है। आपको बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ऐलान करते हुए कहा है कि वे पार्टी से नहीं डरते, उन्होंने कहा पार्टी निकाल दें मुझे कोई परवाह नहीं वे डर कर काम नहीं करते अखिलेश ने इंसाफ नहीं किया।
संभल नगर पालिका चुनाव में सपा में हुई बग़ावत का सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने खुलेआम ऐलान कर दिया। सपा प्रत्याशी शहर विधायक की पत्नी रुखसाना इकबाल के खिलाफ निर्दलीय फरहाना को चुनाव लड़ा रहे सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने बीती रात मियां सराय में हुई चुनावी सभा में अखिलेश यादव और शहर विधायक इकबाल महमूद को चुनौती दी है।
सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव ने आजाद लड़ाने का वादा किया था जो भी जीतेगा वह पार्टी का कैंडिडेट होगा बावजूद उन्होंने टिकट दे दिया। पार्टी उन्हें निकाल दे वे डर कर काम नहीं करते। वहीं उन्होंने कहा कि सपा काहे का नोटिस देगी वे अवाम का काम कर रहे हैं। विधायक इकबाल महमूद के गृह क्षेत्र मियां सराय इलाके में एक सभा में सांसद ने सपा और विधायक को भी चैलेंज किया है।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)