
अलीगढ़ में कोर्ट से तारीख कर वापस लौट रहे बाइक सवार व्यक्ति को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में घायल को मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल को मेडिकल रिफर किया गया है। घटना थाना महुआ खेड़ा इलाके के धनीपुर हवाई पट्टी की है।
बताया जा रहा है कि बब्बू और साकिब कोर्ट में तारीख करने आए थे और बाइक से वापस लौट रहे थे। वहीं महुआ खेड़ा इलाके के धनीपुर हवाई पट्टी के पास बाइक सवार लोगों ने गोली मार दी। गोली बब्बू के बाजू के नीचे लगी है, वहीं हमलावर फरार हो गए। घायल बब्बू को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।
जहां से मेडिकल रेफर किया गया है। बब्बू के साथ आ रहे शाकिब ने बताया कि कोर्ट में तारीख करने आए थे। गाड़ी से वापस लौट रहे थे। वहीं सौरभ ने अपने साथियों के साथ फायर कर दिया। साकिब ने बताया कि सौरभ की तरफ से मुकदमा पहले से दर्ज है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी द्वितीय ने बताया कि धनीपुर एयरपोर्ट के पास एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली थी। घायल को उपचार कराने के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, बब्बू को सतही तौर पर चोट लगना बताया गया है और बब्बू खतरे से बाहर है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं मामले में एक्सपर्ट की राय ली जा रही है।
रिपोर्ट: संदीप शर्मा
ये भी पढ़ें:UP: गढ़ कोतवाली नगर में चले लाठी-डंडे, एक की हालत गंभीर