UP: सपा के मेयर प्रत्याशी ने लगाए आरोप, कहा – सत्ता के दबाव में काम कर रहे अधिकारी

समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी और दो बार के विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहां की नगर निकाय चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान विपक्ष के लिए 5 लोगों को अनुमति है और सत्ता पक्ष के पांच सौ लोगों को अंदर जाने की अनुमति दे दी गई। जिला प्रशासन केवल देखता ही रहा। हाजी जमीर उल्ला खान ने सवाल उठाया कि ऐसे में कैसे निष्पक्ष चुनाव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत में ही है हालत ऐसे है, तो आगे हमारे कार्यकर्ताओं और समर्थकों को वोट कैसे डालने देंगे।
उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसको देख सकते हैं। दरअसल, नामांकन के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी कलेक्ट्रेट नामांकन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान प्रत्याशी के साथ सैकड़ों लोग प्रवेश कर गये, जिन्हें पुलिस भी नहीं रोक पाई। सपा के महापौर प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग होगा। अगर निष्पक्ष चुनाव कराना है तो यहां पर चुनाव आयोग को यूपी सरकार से इतर कुछ अलग व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा कि अभी नामांकन में यह स्थिति है तो बाद में क्या होगा।
सत्ता के दबाव में अधिकारी कर रहे काम:
कलेक्ट्रेट में सत्तापक्ष के करीब 500 लोग कलेक्ट्रेट में घुस और विपक्ष के केवल 5 लोगों को ही अंदर जाने दिया गया है। सपा मेयर प्रत्याशी ने कहा कि पुलिस की भी हिम्मत नहीं थी कि सत्ता पक्ष के लोगों को रोक सके। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग को पत्र लिखेंगे। सत्ता के दबाव में अधिकारी खामोश है। भाजपा प्रत्याशी की नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में सत्ता पक्ष के पांच सौ लोग घुस गए। लेकिन कोई कुछ नहीं कर पाया। नामांकन कक्ष के पास नारे भी लगाए गये।
सपा के मेयर प्रत्याशी हाजी जमीर उल्ला ने कहा कि हम अपने हाईकमान को इस बारे में लिखकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन के तहत चुनाव होना चाहिए। कांग्रेस, बीएसपी ,समाजवादी पार्टी सहित सभी के लिए पांच लोगों को नामांकन में जाने की अनुमति दी गई। जबकि सत्ता पक्ष के लोगों के लिए यह नियम लागू नहीं किया गया। हाजी जमीर उल्ला खान दो बार के समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके है और इस बार अलीगढ़ नगर निगम के महापौर का चुनाव लड़ रहे है।
रिपोर्ट: संदीप शर्मा
ये भी पढ़ें:UP Board Result 2023: घोषित हुए यूपी बोर्ड के नतीजे, ऐसे करें चेक